पीएम मोदी के जन्मदिन पर तमिलनाडु में पैदा होने वाले बच्चों को मिलेगी सोने की अंगूठी, बांटी जाएगी 720 Kg मछली

चेन्नई: एक अंगूठी करीब 2 ग्राम की होगी जिसकी कीमत 5000 रुपये के करीब होगी। वहीं 720 Kg मछली बांटने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र को चुना गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह दिख रही है। शनिवार को उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने कुछ खास व्यवस्था की है।

देने का निर्णय लिया है सोने की अंगूठी

यहां पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी देने का निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं इस दिन 720 Kg मछली बांटने की भी फैसला लिया गया है।

2 ग्राम वजन की होगी अंगूठी

सोने की अंगूठी बांटने में आने वाले खर्च को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। इसका जवाब देते हुए मत्स्य पालन, सूचना और प्रसारण मंत्री एल मुरुगन ने बताया कि अंगूठी बांटने के लिए चेन्नई के आरएसआरएम अस्पताल का चयन किया गया है। यहां पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एक अंगूठी करीब 2 ग्राम की होगी, जिसकी कीमत 5000 रुपये के करीब होगी। अनुमान के अनुसार शनिवार को उस अस्पताल में 15 से 20 बच्चों को जन्म होगा।

सीएम स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र में वितरण की जाएगी मछली

मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि 720 Kg मछली बांटने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र को चयन किया गया है। इसके खास वजह प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 72 साल के हो रहे हैं। इस लिए 720 Kg मछली वितरण जाएगी।

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Tags

goldgold ringIndia News In Hindilatest india news updatesmodi birthdaymodi birthday datepm birthdaypm modi birthdayPM Modi's birthdaypm narendra modi birthday
विज्ञापन