नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले (Child Trafficking in Delhi) में सीबीआई ने छापेमारी की है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में रेड मारा, इस दौरन 7-8 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। इन बच्चों की खरीद-फरोख्त की जा रही थी। इस अपराध को अंजाम देने […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले (Child Trafficking in Delhi) में सीबीआई ने छापेमारी की है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में रेड मारा, इस दौरन 7-8 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। इन बच्चों की खरीद-फरोख्त की जा रही थी। इस अपराध को अंजाम देने वाले कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। सीबीआई इन लोगों से चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर पूछताछ कर रही है।
सीबीआई ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। केस के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके, इसे लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है। सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को बचाया।
सीबीआई बच्चा चोरी गैंग की महिला और खरीदने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सीबीआई को सूचना मिली की दिल्ली के अस्पतालों से बच्चें गायब हो रहे हैं। इन बच्चों की खरीद-फरोख्त की खबर मिली। अपराधी मैटरनिटी वॉर्ड से बच्चों को गायब कर उनकी खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।