“बेचे जा रहे चाइल्ड पोर्न क्लिप,” दिल्ली महिला आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को भेजा समन

नई दिल्ली. सोशल मीडिया के दौर में इंटरनेट पर खरीदारी करने का भी चलन बढ़ा है, लोग घर के किराने से लेकर कपड़ों तक बहुत ही चीज़ें सोशल मीडिया से खरीदते हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर बच्चों के पोर्न क्लिप बेचे जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति […]

Advertisement
“बेचे जा रहे चाइल्ड पोर्न क्लिप,” दिल्ली महिला आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को भेजा समन

Aanchal Pandey

  • September 20, 2022 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया के दौर में इंटरनेट पर खरीदारी करने का भी चलन बढ़ा है, लोग घर के किराने से लेकर कपड़ों तक बहुत ही चीज़ें सोशल मीडिया से खरीदते हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर बच्चों के पोर्न क्लिप बेचे जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को समन भेजकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर जवाब माँगा है और इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और ट्विटर को जवाब देने के लिए 26 सितंबर तक का वक्त दिया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस संबंध में ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, “हजारों लोगों ने युवा लड़कियों के साथ बलात्कार की रिकॉर्डिंग शेयर की है, वहीं महिलाओं के नहाने के वीडियो खुफिया कैमरों के जरिए रिकॉर्ड किए गए और इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. ये कंपनियां विदेशों के कानूनों का पालन करती हैं और भारत में महिलाओं की अश्लीलता और बलात्कार से आंखें बंद कर लेती हैं, इस तरह से वीडियोज़ बेचीं जा रही है लेकिन इन कंपनियों के आँख बंद हैं.” इसी कड़ी में उन्होंने ट्विटर से सवाल किया कि ऐसे वीडियोज़ ट्विटर पर कैसे मौजूद हैं, साथ ही इस तरह की वीडियोज़ दिखाने के लिए उसकी क्या नीतियां हैं? मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से इस तरह के वीडियो को फिल्माने और अपलोड करने में शामिल लोगों के साथ-साथ पीड़ितों और आरोपियों की पहचान करने के लिए एफआईआर दर्ज करने को कहा है, उन्होंने इस दिशा में दिल्ली पुलिस को ट्विटर को समन भेजा है और 26 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा है.

मोहाली कांड पर कही ये बात

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के नहाते हुए वीडियो शेयर करने के मामले मालीवाल ने कहा था कि आज ऐसी स्थिति इसलिए है क्योंकि इस समय देश के ज्यादातर महिला आयोग कार्यालय किटी पार्टी का अड्डा बन गए हैं.

 

Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली

राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी

Advertisement