नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सीबीआई की टीम ने बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. सीबीआई ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में दिल्ली के कई जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान दिल्ली के केशवपुरम इलाके से 3 नवजात शिशुओं को बचाया गया है. चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में कई लोगों को अरेस्ट किया गया है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार मानव तस्करी मामले में कई लोग शामिल हैं. नवजात शिशुओं को काले बाजार में वस्तुओं की तरह खरीदा और बेचा जा रहा था. इसमें शामिल सभी पक्षों से फिलहाल सीबीआई पूछताछ कर रही है, इसमें बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले दोनों शामिल हैं।
सीबीआई ने आज यानी 6 अप्रैल को दिल्ली में कई जगहों पर मानव तस्करी के खिलाफ छापेमारी की है. सीबीआई ने दिल्ली एनसीआर में सात से आठ बच्चों की तस्करी में शामिल व्यक्तियों को अरेस्ट किया है. अरेस्ट किए गए लोगों में एक हॉस्पिटल का वार्ड बॉय और कई अन्य महिलाएं शामिल हैं. सीबीआई सूत्रों के अनुसार पिछले माह ही करीब 10 बच्चे बेचे गए हैं और इस मामले में कुल मिलाकर 7 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल से बच्चा चोरी करने के बाद उसे बेच दिया जाता था. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद अब कई राज्यों तक सीबीआई जांच पहुंच गई है, कई प्रमुख हॉस्पिटल गहन जांच के दायरे में आ गए हैं. सूत्रों ने बताया कि नवजात बच्चों को पांच लाख की बड़ी रकम लेकर बेचा जा रहा था।
एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा कर रही गंदी राजनीति
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…