दूसरी मंजिल से नीचे लटका बच्चा, लोगों की अटकी सांसें… वीडियो हुआ वायरल

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई से एक खबर सामने आई है, जहां बालकनी में लगे प्लास्टिक शीट पर फंसे बच्चे को बचाया जा रहा है. इस दौरान देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे बेडशीट लेकर खड़े हैं. लेकिन कुछ लोग पहली मंजिल के खिड़की पर चढ़ गए और दो मिनट की मशक्कत करने के बाद बच्चे को बचा लिया गया है.

बच्चा बालकनी में जा गिरा

 

जानकारी के मुताबिक, अवाडी के एक अपार्टमेंट में रहने वाले का बच्चा बालकनी में जा गिरा. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. इस दौरान कुछ लोग अपार्टमेंट के नीचे खड़े होकर रेस्क्यू करने के लिए बेडशीट को ही ले आए, ताकि बच्चा बेडशीट पर ही गिरे. हालांकि बच्चा धीरे-धीरे शीट पर फिसल भी रहा था.

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/gu3t0-pwhDd_egUf.mp4

वीडियो हुआ वायरल

 

लेकिन इसी बीच पहली मंजिल पर रहने वाले पड़ोसियों ने बच्चे को बचा लिया. वहीं सामने वाला बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया. बता दें कि अब रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई.

 

ये भी पढ़ें: दूल्हे ने कर दिया दुल्हन के साथ कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल, कहने लगे क्या सच में ऐसा होता है…

ये भी पढ़ें: दूल्हा ने दुल्हन को गोद में उठाकर ऐसा क्या किया, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए, देखें वीडियो…

 

Tags

chennai breakingchennai Newschennai rescue operationchennai viral videoChennai vs KolkatainkhabarViral video
विज्ञापन