Advertisement

चॉकलेट खाने से बच्चे की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

तेलंगाना: तेलंगाना के वारंगल शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक 8 साल के बच्चे के गले में चॉकलेट का टुकड़ा फंसने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरा परिवार शोक में है। वहीं, इस घटना की तेलंगाना में ही नहीं पूरे देश में चर्चा हो रही है। चॉकलेट खाने […]

Advertisement
चॉकलेट खाने से बच्चे की गई जान, परिवार में मचा कोहराम
  • November 27, 2022 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

तेलंगाना: तेलंगाना के वारंगल शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक 8 साल के बच्चे के गले में चॉकलेट का टुकड़ा फंसने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरा परिवार शोक में है। वहीं, इस घटना की तेलंगाना में ही नहीं पूरे देश में चर्चा हो रही है।

चॉकलेट खाने से गई जान

तेलंगाना के वारंगल शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 8 साल के एक बच्चे की चॉकलेट खाने से मौत हो गई. बता दें कि ये चॉकलेट उसके पिता विदेश से लाए थे. इस घटना की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। उस बच्चे का नाम संदीप सिंह है.

चॉकलेट खाने के दौरान उसके गले में चॉकलेट का एक टुकड़ा फंस गया. जिससे वे बेचैन होने लगा. बहुत कोशिश करने के बाद चॉकलेट का टुकड़ा न गले के बाहर निकला और न ही गले के नीचे उतरता है. बेटे की बिगड़ती हालत को देखकर परिवारवालों ने आनन फानन में उसे एमजीएम अस्पताल ले गए. यहाँ डॉक्टर ने उसे मृत बताया।

बच्चे के गले में फंसा सिक्का

तेलंगाना जैसी घटना इसी साल जून में यूपी के चित्रकूट में भी घटित हुई थी. यहाँ कर्वी निवासी आंनद किशोर चौधरी के 4 वर्षीय बालक की आहार नली में 5 रूपये का सिक्का फंस गया था।

परिवार के लोग 3 दिनों तक डॉक्टर के चक्कर काटे थे। सिक्का न निकलने पर परिजन ने उसे मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल पहुंचे। यहाँ शिशु रोग चिकित्सक ने बच्चे के गले से सिक्का निकाल के परिवारवालो को बड़ी राहत दी थी.

फुलबॉडी एक्स-रे कराया

बता दें कि इस बच्चे ने खले-खेल में 5 रूपये का सिक्का निगल लिया था। जिसकी वजह से उसके गले में दर्द और खाना खाने में परेशानी हो रही थी।

कर्वी और बांदा के डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर लिए थे. उसके बाद परिवारवालों ने बच्चे को जिला अस्पताल ले गए। यहाँ पर डॉक्टर ने बच्चे का फुल बॉडी एक्स-रे कराया। फिर पता चला कि सिक्का बच्चे के आहार नली में फंसा है.

यह भी पढ़ें :

Ghaziabad: ग़ाज़ियाबाद में कुत्ते के साथ हैवानियत, फांसी पर लटकाया

महिला सुरक्षा ऐप से जोड़ा गया ‘मोदी-योगी अंगूठी-ब्रेसलेट’ डिवाइस, मनचलों को सिखाएंगी सबक

 

Advertisement