Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अल्मोड़ा बस हादसे पर मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन,36 मौतों की जांच के आदेश, मुआवजे का ऐलान

अल्मोड़ा बस हादसे पर मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन,36 मौतों की जांच के आदेश, मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली: उत्तराखंड के अल्मोडा में हुई बस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस संबंध में पौडी और अल्मोडा के संबंधित क्षेत्रों में एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के आदेश दिये हैं. उन्होंने युक्त कुमाऊं मंडल को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है. इस हादसे […]

Advertisement
Bus Accident
  • November 4, 2024 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: उत्तराखंड के अल्मोडा में हुई बस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस संबंध में पौडी और अल्मोडा के संबंधित क्षेत्रों में एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के आदेश दिये हैं. उन्होंने युक्त कुमाऊं मंडल को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है. इस हादसे में अभी तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. वहीं तीन लोगों को इलाज के लिए एम्स भेजा गया है. बाकी घायलों का इलाज रामनगर सरकारी अस्पताल में चल रहा है. हादसे के वक्त बस में 45 लोग सवार था.

मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने ऐलान किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. ताकि हादसे के पीछे का वजह पता लगाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल हैं, जिनमें से 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. बस में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है, जिसके बाद बस को काटकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 36 की मौत, कई घायल

Advertisement