• होम
  • राज्य
  • बड़ी खुशखबरी! इस राज्य में सरकार ने घटा दिए पेट्रोल के दाम, जानें ताजा भाव

बड़ी खुशखबरी! इस राज्य में सरकार ने घटा दिए पेट्रोल के दाम, जानें ताजा भाव

फिलहाल छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चल रहे हैं। राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.45 रुपये है, वहीं राजनांदगांव में एक लीटर पेट्रोल 100.85 रुपये में मिल रहा है। अब सरकार द्वारा दाम घटाने के ऐलान के बाद....

petrol-diesel
inkhbar News
  • March 3, 2025 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज-सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में प्रदेश का 25वां बजट पेश किया। इस दौरान राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री चौधरी ने पेट्रोल वेट में एक रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल वेट घटाए जाने से राज्य के लोगों को काफी राहत मिलने वाली है।

100 रुपये के पार हैं पेट्रोल के दाम

बता दें कि फिलहाल छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चल रहे हैं। राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.45 रुपये है, वहीं राजनांदगांव में एक लीटर पेट्रोल 100.85 रुपये में मिल रहा है। अब सरकार द्वारा दाम घटाने के ऐलान के बाद अब पेट्रोल 1 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। जिसके बाद कई शहरों में इसकी कीमत 100 रुपये से भी नीचे चली आएगी।

राज्य का पहला हस्तलिखित बजट

सोमवार-3 मार्च को विधानसभा में पेश हुआ बजट छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला ऐसा बजट था, जो पूरी तरह से हस्तलिखित था। राज्य का बजट पूरे 100 पन्नों का था। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में अब तक कंप्यूटर से टाइप किया हुआ बजट ही पेश किया जाता था, लेकिन इस बार वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट को खुद अपने हाथों से लिखा था। ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट को परंपरा और मौलिकता की ओर बढ़ा हुआ एक कदम बताया है।

यह भी पढ़ें-

बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, महिलाओं के लिए शुरू होगी पिंक बस, बढ़ेगा स्कॉलरशिप पैसा