chhattisgarh: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, जवानों को दी श्रद्धांजलि

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों के हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। शहीद होने वाले सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। इन सभी जवानों के अलावा इस नक्सली हमले में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार ये टीम बारिश में फंसे […]

Advertisement
chhattisgarh: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, जवानों को दी श्रद्धांजलि

Vikas Rana

  • April 26, 2023 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों के हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। शहीद होने वाले सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। इन सभी जवानों के अलावा इस नक्सली हमले में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार ये टीम बारिश में फंसे हुए सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने के लिए जा रही थी जिस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया। ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ था।

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरता पूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि।

 

गृह मंत्री ने की सीएम बघेल से बात

इस नक्सली हमले ने केंद्र से लेकर राज्य तक प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। हमले को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सलियों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा। वहीं विपक्ष ने इस नक्सली हमले को लेकर सीएम बघेल पर निशाना साधा है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने IED धमाके के सम्बन्ध में सीएम बघेल से फ़ोन पर बात की है। साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को केंद्र की ओर से इस मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है।

Advertisement