Advertisement

छत्तीसगढ़: शायद ही ऐसा स्कूल देखे होंगे आप, शौचालय में प्रिसिंपल का ऑफिस; पेड़ के नीचे पढ़ते हैं बच्चे

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के भीमाटिकरा ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहद ही खराब है.

Advertisement
छत्तीसगढ़: शायद ही ऐसा स्कूल देखे होंगे आप, शौचालय में प्रिसिंपल का ऑफिस; पेड़ के नीचे पढ़ते हैं बच्चे
  • October 4, 2024 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के भीमाटिकरा ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहद ही खराब है. 15 सालों से संचालित इस स्कूल में अब तक उचित भवन और शिक्षक की व्यवस्था नहीं दिखाई दे रहे है, यहां एक ही कमरे में कक्षा पहली से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं, यदि स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित हो जाते हैं तो उन्हें पेड़ के नीचे ले जाकर पढ़ाया जाता है, जबकि शौचालय में प्रिसिंपल का ऑफिस है. वहीं 5वीं कक्षा तक के इस स्कूल में एक ही शिक्षक हैं.

शिक्षकों की कमी

इस स्कूल में कोई स्थायी शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है, एक ही शिक्षक हैं. अगर ये किसी काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं तो रसोईया बच्चों को पढ़ाते हैं. इस स्थिति के बावजूद भी अब तक यहां कोई समाधान नहीं हुआ है. इस बात को लेकर कई बार प्रशासन तक शिकायतों भी हो चुकी है. वहीं स्कूल भवन की मांग को लेकर कई बार ग्रामवासी जिला अधिकारियों को पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन उन्होंने केवल आश्वासन ही दिया है.

छात्रों को नहीं पता सीएम का नाम

इस स्कूल में सामान्य ज्ञान का स्तर इतना खराब है कि छात्र-छात्राओं को प्रदेश के सीएम का नाम नहीं मालूम. यह स्थिति शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल का कहना है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा और शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं निकला तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां

Advertisement