बेंगलुरु: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव राय बुधवार को बेंगलुरु में निवेशकों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद पर राज्य सरकार की कड़ी कार्रवाई को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, जबकि 2,000 से अधिक नक्सलियों को या तो गिरफ्तार किया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।
नक्सल समस्या का जल्द होगा पूरा समाधान
मुख्यमंत्री राय ने कहा, ‘‘ऐसी छवि बनाई गई है कि पूरा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से ग्रस्त है, जो सच नहीं है। छत्तीसगढ़ का एक छोटा-सा क्षेत्र, जो बस्तर है, नक्सलवाद की समस्या से ग्रस्त है और राज्य का बाकी हिस्सा इस समस्या से मुक्त है।’’ उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य सरकार और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से जल्द ही नक्सल समस्या का पूरी तरह से समाधान हो जाएगा।
आत्मसमर्पण करने वालों के लिए पुनर्वास योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए एक पुनर्वास पैकेज तैयार किया है। इसके तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ‘आपका सुंदर गांव’ नामक योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत अब तक 38 सुरक्षा शिविर स्थापित किए जा चुके हैं। इस योजना का लाभ 100 से अधिक गांवों को मिल रहा है।
नियद नेल्लानार योजना की सराहना
मुख्यमंत्री विष्णु देव राय ने ‘नियद नेल्लानार योजना’ की भी तारीफ की और बताया कि इसके माध्यम से 100 से अधिक गांवों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को समाप्त करने का संकल्प लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए इन ठोस कदमों से राज्य में नक्सलवाद पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।