Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh Vyapam 2019 Exam schedule: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल एग्जाम शेड्यूल जारी, देखें डिटेल्स @cgvyapam.choice.gov.in

Chhattisgarh Vyapam 2019 Exam schedule: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल एग्जाम शेड्यूल जारी, देखें डिटेल्स @cgvyapam.choice.gov.in

Chhattisgarh Vyapam 2019 Exam schedule: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल (CG Vyapam 2019) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर एग्जाम टाइम टेबल, अप्लिकेशन शुरू होने की तारीख और अप्लिकेशन क्लोजिंग डेट समेत अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Chhattisgarh-Vyapam-2019-Exam-schedule
  • March 15, 2019 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Chhattisgarh Vyapam 2019 Exam schedule: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल (Vyapam) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर व्यापम परीक्षा का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. अभ्यर्थी cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर व्यापम एग्जाम (CG Vyapam 2019) का शेड्यूल देख लें और फिर अप्लाई करने के बाद परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम टाइम टेबल, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल एग्जाम अप्लिकेशन शुरू होने की तारीख और अप्लिकेशन क्लोजिंग डेट समेत अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल एग्जाम एग्जाम शेड्यूल 2019 के मुताबिक, छत्तीसगढ़ व्यापम 2019 की परीक्षा 2 मई से पीईटी से साथ शुरू होगी, जिसमें इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नॉलजी और एग्रीकल्चर टेक्नॉलजी के एग्जाम होने हैं. अंतिम पेपर 23 जून को होने हैं जिसमें प्री-पोस्ट बेसिक (नर्सिंग) का पेपर है.

Chhattisgarh Vyapam 2019 Exam schedule: किस तारीख को कौन सा एग्जाम

2 मई 2019- पीईटी (PET)- इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चरल टेक्नॉलजी
2 मई 2019- पीपीएचटी (PPHT)
9 मई 2019- पीपीटी (PPT)
9 मई 2019- प्री. एमसीए (Pre MCA)
30 मई 2019- पीएटी (PAT)
7 जून 2019- प्री. बी.एड (Pre B.Ed)
7 जून 2019- प्री. डी. एल. एड (Pre D. El. Ed)
16 जून 2019- प्री बीएससी नर्सिंग (Pre B.Sc Nursing)
16 जून 2019- प्री बी. ए. बी.एड/बी.एस.सी बी. एड (Pre B.A, B.Ed/B.Sc, B.Ed)
23 जून 2019- एमएससी नर्सिंग (Pre M.Sc Nursing)
23 जून 2019- पोस्ट बेसिक नर्सिंग (Pre Post Basic Nursing)

Chhattisgarh Vyapam 2019 Exam schedule: मालूम हो कि हर साल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं. कई कोर्स के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. एग्जाम के करीब दो महीने बाद रिजल्ट निकलता है. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में व्यापम परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर पिछली बीजेपी सरकार में जमकर सियासी घमासान मचा था और शिवराज सरकार का किरकिरी हुई थी.

Delhi Mumbai Flight Ticket: दिल्ली मुंबई फ्लाइट के टिकट 100 परसेंट महंगे, 37346 रुपये तक पहुंचा किराया

Holi 2019: सात वर्ष बाद होली पर आया शुभ संयोग, ये है होलिका दहन का शुभ समय

Tags

Advertisement