Chhattisgarh Voting: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह मामला कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का है. यहां सिंगाराम और दूरमा के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे. रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे […]

Advertisement
Chhattisgarh Voting: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग

Deonandan Mandal

  • November 7, 2023 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह मामला कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का है. यहां सिंगाराम और दूरमा के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे. रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे. वहीं भारी संख्या में डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम मौके पर तैनात है. फिलहाल इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान को चॉपर से भेजा गया रायपुर

वहीं वोटिंग के बीच छत्तीसगढ़ जिले के टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया था. अब घायल जवान को चॉपर से रायपुर भेजा गया है. आपको बता दें छत्तीसगढ़ में ये जवान मतदान दल के सुरक्षा में तैनात थे. इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया जिसमें जवान घायल हो गया. वहीं उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस स्थिति में उसके बेहतर इलाज करने का इंतजाम किया जा रहा है. इस बात की जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement