Chhattisgarh Viral video: एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बेटी के शव को 10Km पैदल लेकर चला बेबस पिता

Chhattisgarh Viral video छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली एक वीडियो (Chhattisgarh Viral video) सामने आई है. यहां लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची की मौत के बाद जो हालात बने वो बहुत ही चौका दनी वाले हैं. बेटी की मौत के बाद लाचार पिता ने शव ले जाने के […]

Advertisement
Chhattisgarh Viral video: एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बेटी के शव को 10Km पैदल लेकर चला बेबस पिता

Aanchal Pandey

  • March 26, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Chhattisgarh Viral video

छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली एक वीडियो (Chhattisgarh Viral video) सामने आई है. यहां लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची की मौत के बाद जो हालात बने वो बहुत ही चौका दनी वाले हैं. बेटी की मौत के बाद लाचार पिता ने शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग की तो चिकित्सक ने साफ मना कर दिया, जिसके बाद लाचार पिता अपने जिगर के टुकड़े का शव कंधे पर ही लेकर चल पड़ा.

10km तक पैदल शव लेकर चला लाचार पिता

दरअसल, शनिवार की सुबह लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई,बच्ची को तेज बुखार और पेट में दर्द था, जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. बच्ची के पिता ने स्वास्थ्य केंद्र पर आरोप लगाया है कि उसने बच्ची को भर्ती करवाने के बाद चिकित्सक और नर्स को बताया था कि बुखार के कारण बच्ची ने कुछ खाया-पिया नहीं है, जिसके बाद वहां की एक नर्स ने बच्ची को एक इंजेक्शन लगाया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

बेटी की मौत के बाद उसे माता-पिता बिलख उठे. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र से जब बच्ची का शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग की, तो चिकित्स्क ने एम्बुलेंस देने से साफ़ मना करते हुए कहा कि वे बच्ची के शव को अपनी व्यवस्था से शव ले जाएं, जिसके बाद बच्ची के माता पिता रोते-रोते अपनी बेटी के शव को कंधे पर लेकर तकरीबन 10 किलोमीटर तक पैदल चले.

इस मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि उन्हें बच्ची के लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र में मौत की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि बच्ची का ऑक्सीजन लेवल काफी कम था, उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन वो बच नहीं पाई. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस स्वास्थ्य केंद्र में 9:00 बजे के करीब पहुंचा, लेकिन तब तक परिजन शव ले जाकर जा चुके थे, इस मामले में डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही है, उन्हें एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

 

Advertisement