Advertisement

छत्तीसगढ़: ट्रेन के जरिए करते थे हथियारों की तस्करी, जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने किया अरेस्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एंटी क्राइम की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ऐसे युवक को अरेस्ट किया है जिसके पास से पांच जिंदा कारतूस और दो देशी कट्टा बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी यूपी का रहने वाला है। शक के आधार पर चेकिंग मीडिया […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: ट्रेन के जरिए करते थे हथियारों की तस्करी, जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने किया अरेस्ट
  • June 1, 2023 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एंटी क्राइम की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ऐसे युवक को अरेस्ट किया है जिसके पास से पांच जिंदा कारतूस और दो देशी कट्टा बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी यूपी का रहने वाला है।

शक के आधार पर चेकिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना की तरह जीआरपी पुलिस चेकिंग कर रही थी. चेकिंग दौरान टीम को प्लेटफॅार्म नंबर सात पर एक युवक को लेकर संदेह हुआ तो टीम ने उस युवक से पूछताछ की और पूछताछ के दौरान युवक अपनी बातों से टीम को उलझाने का प्रयास किया. जब मामला संदिग्ध लगने लगा तो पुलिस टीम युवक को अपने साथ लेकर थाने पहुंची और इसके बाद पुलिस ने युवक का बैग चेक किया तो उसके अंदर से पांच जिंदा कारतूस और दो नग कट्टा बरामद हुए हैं।

मिथुन के खिलाफ केस दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार युवक की पहचान औरेया का रहने वाले मिथुन नायक के रुप में हुई. बताया जा रहा है कि मिथुन नायक इन हथियारों को लेकर उड़ीसा तस्करी के लिए जा रहा था. हालांकि मिथुन ये हथियार उड़ीसा में किसे देने वाला था इस बात का जानकारी नहीं मिला है. रिपोर्ट के अनुसार मिथुन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से काशी पहुंचने के बाद उड़ीसा जाता. इस मामले में जीआरपी पुलिस ने मिथुन के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी मिथुन नायक के पास से जीआरपी पुलिस को पांच जिंदा कारतूस और दो देशी कट्टा मिले है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement