Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर पलटा, गर्भवती महिला की मौत, 30 से अधिक घायल

छत्तीसगढ़: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर पलटा, गर्भवती महिला की मौत, 30 से अधिक घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह मजदूरों से भरी ट्रैक्टर पलट गई, इसमें 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए. वहीं इस हादसे में एक गर्भवती महिला मौत हो गई. उपचार के लिए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस बात की जानकारी मिलते […]

Advertisement
bilaspur news
  • July 15, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह मजदूरों से भरी ट्रैक्टर पलट गई, इसमें 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए. वहीं इस हादसे में एक गर्भवती महिला मौत हो गई. उपचार के लिए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरदी के रहने वाले एक किसान अपनी खेत की रोपाई कराने के लिए सरवानी गांव से मजदूर बुलाया था। वहीं शनिवार की सुबह करीब 30 से अधिक मजदूर ट्रैक्टर में सवार होकर धान की रोपाई के लिए थरहा लेकर निकले थे। इसी दौरान बारिश के चलते ट्रैक्टर का बेलेंस बिगड़ गया और पलट गई. इस हादसे में 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए. जबकि 22 वर्षीय लक्ष्मी बाई केंवट (गर्भवती) की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए बिल्हा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें :-

कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव

नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग


Advertisement