Advertisement

छत्तीसगढ़: ग्राहक बनकर आया चोर, ज्वेलरी शॉप से अचानक गायब कर दी 12 सोने की चेन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में बीते शुक्रवार शाम करीब 6-7 बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन से भरा हुआ डिब्बा लेकर अचानक गायब हो गया. इस चोरी की वारदात को व्यक्ति ने बड़े चालाकी से अंजाम दिया. व्यक्ति ग्राहक बनकर आए और दुकान मालिक के चेन दिखाने के दौरान […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: ग्राहक बनकर आया चोर, ज्वेलरी शॉप से अचानक गायब कर दी 12 सोने की चेन
  • May 7, 2023 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में बीते शुक्रवार शाम करीब 6-7 बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन से भरा हुआ डिब्बा लेकर अचानक गायब हो गया. इस चोरी की वारदात को व्यक्ति ने बड़े चालाकी से अंजाम दिया. व्यक्ति ग्राहक बनकर आए और दुकान मालिक के चेन दिखाने के दौरान उनकी आंखों के सामने चेन से भरा हुआ डिब्बा लेकर गायब हो गया.

ज्वेलरी शॉप के मालिक अनुसार डिब्बे में रखी हुई 10 से 12 सोने की चेन की कीमत करीब 8 लाख रुपए है. ज्वेलरी शॉप में चोरी की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम अपने अनुसार जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जगदलपुर शहर के इस ज्वेलरी शॉप में दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी

रिपोर्ट के अनुसार जगदलपुर शहर में स्थित देवेंद्र ज्वेलरी शॉप के मालिक पृथ्वीराज तातेड़ ने बताया कि बीते शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक व्यक्ति बाइक से ग्राहक बनकर उनकी दुकान पहुंचा, इसके बाद सोने की चेन दिखाने के लिए कहा, कुछ ही मिनटों में वो व्यक्ति खूद सोने की अलग-अलग डिजाइन की चेन दिखाने लगे. इस बीच उस व्यक्ति के सामने सोने के चेन से भरा हुआ डिब्बा रखा हुआ था. इसके बाद वह व्यक्ति डिब्बा में रखे हुए सोने की चेन को गले में पहन कर देखने लगा. इसी बीच कुछ मिनट के लिए उनका ध्यान उस व्यक्ति पर से हटने के बाद वो तुरंत चेन से भरा डिब्बा को लेकर गायब हो गया.

इसके बाद ज्वेलरी शॉप के मालिक पृथ्वीराज तातेड़ ने इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ज्वेलरी शॉप के मालिक पृथ्वीराज तातेड़ के बयान के अधार पर अज्ञात चोर का पता लगाने में जुट गई है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement