Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CGSC Mains Exam 2019: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन स्टेट सर्विस मेन एक्जाम 2018 डेट रिलीज

CGSC Mains Exam 2019: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन स्टेट सर्विस मेन एक्जाम 2018 डेट रिलीज

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन ने स्टेट सर्विस मेन एक्जाम 2018 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. छात्र परीक्षा के लिए 7 मई 2019 (दोपहर 12:00 PM) से 17 जून 2019 (रात 11:59 PM) तक आवेदन कर सकते है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑमलाइन आवेदन कर सकते है.

Advertisement
  • May 3, 2019 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन ने स्टेट सर्विस मेन एग्जाम 2018 की डेट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के मुताबिक मेन एग्जाम 23 जून 2019 से 26 जून 2019 के बीच होंगे. छात्र छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ps.cg.gov.in पर जाकर 11 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाऐंगे.

छात्र स्टेट सर्विस मेनस एग्जाम 2018 के लिए 7 मई,2019 को दोपहर 12 बजे से 7 जून 2019 को रात 11.59 से तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्र आवेदन पत्र में 7 जून 2019 को 12 pm से 10 जून 2019 11:59 तक सुधार कर सकते हैं. राज्य सेवा मेनस एग्जाम के उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑमलाइन आवेदन कर सकते है. अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ राज्य के SC ST उम्मीदवार 300 रुपये फीस जमा करके आवेदन कर सकते हैं. वहीं जो छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्य के मूल निवासी उन्हें 400 रुपये फीस जमा करना होगा. फीस केवल ऑनलाइन वेबसाइट पर ही जमा करा सकते हैं. फीस ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बेंकिग से ही स्वीकार की जाएगी. मेन एक्साम में कुल सात पेपर होंगे जिसमें लैंग्वेज, ऐसै और 5 पेपर जनरल स्टडीज के होंगे. दो पेपर 23, 24 और 25 जुलाई को दो शिफ्ट में होंगे. आखिरी पेपर 26 जून 2019 को होगा. पहली शिफ्ट 9:00 AM से 12:00 PM और दूसरी शिफ्ट 02:PM से 05:00 PM तक होगी.

CGPSC स्टेट सर्विस की प्रारंभिक परिक्षा 2018 7 फरवरी 2019 को हुई थी. जिमसें करीब 4,128 उम्मीदवार मेरिट में थे. एग्जाम कमिशन की 17 सर्विस में 273 वैकेंसी के लिए हुआ था. छात्र छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट ps.cg.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

AIIMS PG Exam 2019: फोनी चक्रवाती तूफान की वजह से एम्स पीजी भुवनेश्वर सेंटर की परीक्षा रद्द www.aiimsexams.org

UPSC CDS II Final Result 2019: भारतीय सैन्य एकेडमी, भारतीय नौसेना एकेडमी, केरल और वायु सेना एकादमी के लिए आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा परिणाम upsc.gov.in पर जारी

Tags

Advertisement