रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब बारी है प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह की। ये समारोह राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में हुआ। इसके लिए प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। डिप्टी सीएम विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब बारी है प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह की। ये समारोह राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में हुआ। इसके लिए प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। डिप्टी सीएम विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, सहित बीजेपी के विधायक समरोह में शिरकत करने के लिए राजभवन पहुंच हुए थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में सरकार का गठन हो चुका है और नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने पद की शपथ ले ली है। वहीं, विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने चरण दास महंत (Charan Das Mahant) को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है।
चरन दास महंत सक्ती सीट से विधानसबा चुनाव जीते हैं। उन्होंने 2023 के चुनाव में भाजपा के खिलावन साहू को 12,395 वोटों से हराया है। इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं। जबकि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा के दो बार विधायक रहे हैं वहीं कांग्रेस सरकार में वह एकबार मंत्री भी थे।