रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें दिखाई देने वाला युवक खुद को माफिया डॉन बता रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और युवक को पकड़कर थाने ले आए. इतना ही नहीं पुलिस ने युवक का एक और वीडियो बनाया जिसमें उससे उसकी गलती के लिए उठक-बैठक करवाई गई और कान भी पकड़वाए गए. पुलिस ने खुद को माफिया डॉन बताने वाले इस लड़के की साड़ी हेकड़ी निकाल दी.
सोशल मीडिया में स्वयं को डॉन, किंग, सी जी किंग, रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैगस्टर ब्वॉय आदी नामों से प्रोफाईल बनाकर घातक हथियार,चाकू,पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स बनाकर अपने आई.डी. में प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गईं pic.twitter.com/ZV1YBtLso0
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) April 4, 2023
दरअसल आरोपी ने अपने सोशल मीडिया पर कई जानलेवा हथियार दिखाते हुए कुछ ऐसे वीडियोज़ और तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें वह खुलेआम टशन दिखा रहा था. लेकिन पुलिस के हाथ चढ़ते ही उसका पूरा टशन उतर गया. आरोपी ने पुलिस से कहा है कि वह आगे कभी भी इस तरह की गलती नहीं करेगा और पुलिस ने भी उसे हिदायत देते हुए छोड़ दिया है. बता दें, बीते दिनों सोशल मीडिया पर छोटा डॉन नाम के अकाउंट का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बिना किसी देरी के कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को पकड़ा था.
वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आरोपी युवक कहता नज़र आ रहा है कि इलाके की पुलिस भी उससे डरती है और वह कहीं भी किसी को लेटा देता है. इस वजह से सरकार भी उससे डरती है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और तीनों युवकों को थाने ले आई. पुलिस ने युवकों के दो वीडियो वायरल किए हैं पहली वीडियो में युवक पिस्तौल लेकर हेकड़ी दिखा रहा है और दूसरी में वह कान पकड़कर उठक-बैठक लगा रहा है.
बता दें, रायपुर में रायपुर डॉन 302, छत्तीसगढ़ माफिया, सोनू भाई डॉन, काला सोनू, रायपुर माफिया राज नाम के अकाउंट वाले इसी तरह के यूज़र्स और 20 से अधिक बदमाशों पर कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी एक्शन लिया गया है. बता दें, रायपुर उन शहरों में आता है जहां अपराधी किस्म के युवक अक्सर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया करते हैं.