रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले प्रमुख सियासी दल भाजपा-कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट पर चुनाव होने की संभावना है उस पर भाजपा का फोकस है. कांग्रेस के गढ़ को फतह करने के इरादे से भाजपा के केंद्र और प्रदेश स्तर के नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोंडागांव जिले के दौरे के बाद पीएम मोदी भी मार्च के दूसरे हफ्त में बस्तर दौरे पर जा सकते हैं।
वहीं लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि भाजपा के प्रदेश स्तर और केंद्र स्तर के नेताओं छत्तीसगढ़ का लगातार दौरा कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं का बस्तर प्रवास प्रस्तावित है, जिसमें मार्च महीने में पीएम मोदी का दौरा है।
इस संबंध में किरण देव ने कहा कि पीएम मोदी के बस्तर प्रवास को लेकर अभी तारीख तय नहीं है, लेकिन पीएम मोदी मार्च के दूसरे सप्ताह में बस्तर जा सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी लालबाग मैदान से आमसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. यही कारण है कि प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों को भाजपा ने चार क्लस्टर में बांटा है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…