Chhattisgarh: कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 18 लोगों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप के खाई में पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप में 25 लोग सवार थे. कवर्धा घटना में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे. यह घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई. इस बाच की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. कवर्धा एसपी अभिषेक पल्‍लव के मुताबिक इस घटना में 14 महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7 अन्‍य घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा गया है.

सीएम विष्‍णु देव साय ने जताया दुख

इस हादसे पर सीएम विष्‍णु देव साय ने शोक जताया है. उन्‍होंने कहा कि कबीरधाम के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन और 4 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्‍होंने घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है।

घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024

यह भी पढ़ें-

आजादी के बाद कांग्रेस खत्म कर दी जाती तो आज देश 5 दशक आगे होता… मुंबई में बोले पीएम मोदी

Tags

15 died in kawardhaChattishgarh newsChhattisgarh laborers Pickup AccidentKawardha Newskawardha pickupKawardha Road Accidentraipur-general
विज्ञापन