छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ के कांकेर में बड़ा हादसा हो गया है, दरअसल, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल हाइवे 30 से रहस्यमय तरीके से कार समेत लापता हुए चार लोगों के शव जंगल के पास एक कुएं से मिले हैं, इस कार में लापता सभी 4 लोगों की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है और […]
छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ के कांकेर में बड़ा हादसा हो गया है, दरअसल, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल हाइवे 30 से रहस्यमय तरीके से कार समेत लापता हुए चार लोगों के शव जंगल के पास एक कुएं से मिले हैं, इस कार में लापता सभी 4 लोगों की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है और बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोगों के शव कार में फंसे हुए थे. जेसीबी की मदद से कुएं से कार और 4 लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है, शुरुआती जांच में पुलिस इसे एक हादसा बता रही है.
पुलिस का मानना है कि नेशनल हाइवे से उतरकर कार सीधे कुएं में जा गिरी और कार में सवार 4 लोग कुएं से बाहर बचकर नहीं निकल पाए, जिसके चलते दम घुटने से उन सभी लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कार कुएं में कैसे गिरी इसका भी पता लगाने में जुट गई है.
कांकेर के थाना प्रभारी शरद दुबे ने इस संबंध में बताया कि बीते शनिवार को पड़ोसी राज्य उड़ीसा के 2 और कोंडागांव जिले के 2 लोग शादी में आने के लिए कांकेर आए थे, शादी अटेंड करने के बाद सभी लोग राज 11 बजे एक ही कार में वापस कोंडागांव की ओर निकले. रविवार सुबह तक जब कोई भी घर नहीं पहुंचा तो बाकी घरवालों को चिंता हुई, इसके बाद उन्हें फोन किया गया लेकिन उसका फोन भी नहीं लगा. ऐसे में चिंतित होकर परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस लापता लोगों की तलाश में टीम बनाकर जुट गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस इन लोगों तक पहुंची। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें कुंए में एक कार दिखी, जिसके बाद जब पुलिस ने कार बाहर निकाली तो उन्हें कुंए से चार लोगों के शव भी मिले. फ़िलहाल, पुलिस इस हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने में जुट गई है.
कांग्रेस नेता का विवादित बयान, लोगों से कहा- ‘पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’