Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, मारे गए पांच नक्सली

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज यानी 2 जुलाई को पांच नक्सली मारे गए. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में एक बार फिर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की […]

Advertisement
Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, मारे गए पांच नक्सली

Deonandan Mandal

  • July 2, 2024 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज यानी 2 जुलाई को पांच नक्सली मारे गए. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में एक बार फिर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है, अब तक इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि सभी जवान सुरक्षित है और आसपास के इलाके में सर्च अभियान जारी है.

कई नक्सलियों के घायल होने का दावा

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है. माओवादियों के अस्थाई कैंप से बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामान और नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं.

बीजापुर में मारे गए थे 12 नक्सली

इससे पहले बीजापुर में 10 मई को हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे और 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गए थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे.

also read…

कीमोथैरेपी सेशन से पहले अवॉर्ड शो में शामिल हुईं हिना खान, वीडियो शेयर कर भावुक हुईं एक्ट्रेस

Advertisement