Chhattisgarh Naxal Attack: बीजापुर, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal Affected Bijapur) जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में पादरी (धर्म प्रचारक) की किसी नुकीले हथियार से गला काट कर हत्या (Chhattisgarh Naxal Attack) कर दी. बीजापुर (Bijapur) जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले […]
बीजापुर, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal Affected Bijapur) जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में पादरी (धर्म प्रचारक) की किसी नुकीले हथियार से गला काट कर हत्या (Chhattisgarh Naxal Attack) कर दी. बीजापुर (Bijapur) जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंगमपल्लीगुआ गांव में 17 मार्च को नक्सलियों (Naxalites) ने पादरी शंकर की निर्मम हत्या कर दी.
पुलिस जानकारी के मुताबिक 17 मार्च को हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह यालम के घर पहुंचा थाम जहाँ उन्होंने पुलिस का मुखबिर होने के शक में पादरी को बाहर ले जाकर धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देते ही नक्सली वहां से फरार हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने शुक्रवार को यालम का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अधिकारियों ने बताया कि अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है कि नक्सलियों ने यालम की हत्या किस वजह से की है. हालांकि, उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से एक पर्चा मिला है जिसमें नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने यालम को पुलिस मुखबिर बताते हुए हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिसपर पुलिस ने बताया कि यालम क्षेत्र में पादरी था और वह पुलिस का मुखबिर नहीं था. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.
( यह खबर अपडेट की जा रही है. )