रायपुर: शुक्रवार (29 दिसंबर) को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की कैबिनेट के मंत्रियों (Chhattisgarh Ministers Portfolio) के विभागो का बंटवारा हो गया है. आज शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के विभागो की लिस्ट जारी की है. सीएम विष्णुदेव साय ने सामान्य प्रशासन ,खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन विभाग अपने […]
रायपुर: शुक्रवार (29 दिसंबर) को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की कैबिनेट के मंत्रियों (Chhattisgarh Ministers Portfolio) के विभागो का बंटवारा हो गया है. आज शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के विभागो की लिस्ट जारी की है. सीएम विष्णुदेव साय ने सामान्य प्रशासन ,खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन विभाग अपने पास रखा है. इसके अलावा अन्य विभाग भी मुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे, जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं हुए हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Ministers Portfolio) के दोनों डिप्टी सीएम को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह के साथ पंचायत और ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं, दूसरे डिप्टी सीएम अरुण साव को लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य और नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Also read: