छत्तीसगढ़: सड़क हादसे का शिकार हुए मंत्री उमेश पटेल, काफिले की गाड़ी ने ही मारी टक्कर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल मंगलवार देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनके काफिले की एक गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मंत्री उमेश पटेल घायल हो गए, वहीं उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: सड़क हादसे का शिकार हुए मंत्री उमेश पटेल, काफिले की गाड़ी ने ही मारी टक्कर

Vaibhav Mishra

  • April 19, 2023 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल मंगलवार देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनके काफिले की एक गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मंत्री उमेश पटेल घायल हो गए, वहीं उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना हिर्री थाना क्षेत्र के पास की है।

कार में भोजन कर रहे थे मंत्री

कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल मंगलवार देर शाम राजधानी रायपुर से खरसिया जा रहे थे। उनका काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से होकर आगे बढ़ रहा था, इसी दौरान रात करीब 9 बजे मंत्री पटेल ने अपनी कार में ही भोजन करना शुरू किया, उन्होंने ड्राइवर से कार धीरे चलाने के लिए कहा। जब उनकी कार की रफ्तार कम हुई, तभी काफिले में पीछे चल रही गाड़ी ने सीधे मंत्री की कार में टक्कर मार दी। जिसके बाद उमेश पटेल की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।

मंत्री के सिर-पैर में आई चोट

इस हादसे में मंत्री उमेश पटेल के सिर और पैर में मामूली चोट आई है। हादसे के बाद उन्हें बिलासपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच हुई। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ भवन गए, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें चेक किया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना गंभीर था कि मंत्री की कार आगे और पीछे बुरी तरह से डैमेज हो गई।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Advertisement