छत्तीसगढ़: भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव का हो विकास-पीएम मोदी

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे, जहां मां दंतेश्वरी के दर्शन किए, इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में एनएमडीसी […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव का हो विकास-पीएम मोदी

Deonandan Mandal

  • October 3, 2023 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे, जहां मां दंतेश्वरी के दर्शन किए, इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है. इसके बाद जगदलपुर, बस्तर में ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर दस लाख करोड़ खर्च

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव का विकास हो. विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए. यही कारण है कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को हमारी सरकार ने बढ़ाकर इस साल दस लाख करोड़ कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी, लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है. इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी, रेलवे की ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement