छत्तीसगढ़: सिर्फ एक मंत्र से बरसा दूंगा डबल पैसे, तांत्रिक ने इतना कहकर ठग लिए ढाई लाख रुपए

रायपुर: अब इस धरती पर किसी को ठग लेना आम बात हो गई है. एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से आया है जिसमें एक तांत्रिक ने एक व्यक्ति को इस तरह झांसा देकर ठग लिया कि वह जरा भी समझ नहीं पाया है. तांत्रिक ने पैसे डबल करने की बात कहकर उनसे करीब ढाई लाख रुपए ठग लिए. उसने उस व्यक्ति को यह झांसा दिया कि वह सिर्फ एक मंत्र से आसमान से दोगुना पैसों की बरसात करवा देगा. हालांकि, तांत्रिक की भेद खुलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के रहने वाले रामगोपाल साहू के पास तांत्रिक दीनदयाल नाम का एक तांत्रिक अपने बेटे के साथ पहुंचा और दोनों मिलकर रामगोपाल को अपने झांसे में ले लिया. बाप-बेटों दोनों ने कहा कि वह जितना भी पैसा देगा, उस पैसा को नियमित समय पर आसमान से बरसाकर दोगुना कर देंगे. उसने रामगोपाल को ये भी कहा कि सिर्फ एक मंत्र से उनका पैसा डबल हो जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में यह सौदा तय हुआ था. इसके बाद रामगोपाल ने तांत्रिकों की झांसे में आकर अबतक करीब 2 लाख 50 हजार रुपए दे दिए हैं. हाल ही में जब बाप-बेटों (तांत्रिक) ने फरार हो गए तब जाकर पीड़ित रामगोपाल को पता चला कि उसने धोखा दिया है. रामगोपाल को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने पलारी थाने में 19 अप्रैल को पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और पूरी बात बताई।

रामगोपाल द्वारा शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने मामले की जांच शुरू करते हुए खोज शुरू कर दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस ने बीते गुरुवार को फर्जी तांत्रिक दीनदयाल और पुरुषोत्तम को अरेस्ट कर लिया है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

arrested by policearrested the tantrikbalodabazarchhattisgarhchhattisgarh balodacrime news from chhattisgarhdouble moneydoublingduped lakhsfake tantrikfather sonfather son cheatedluring double moneymantrarain os moneysuper storyTantriktwo and a half lakhsuttering mantraweird newsछत्तीसगढ़ का तांत्रिकडबल पैसेतांत्रिकपैसेपैसे डबल करने वाली तकनीकफ्रॉडमंत्र
विज्ञापन