छत्तीसगढ़: कोरबा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी अंतर्गत बिलासपुर से अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार हाइवा (ट्रक) की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों मृतक नाबालिग हैं और वे चैतमा के कुम्हारपारा मोहल्ले के रहने वाले हैं.

हाईवे के निर्माण में लगी थी हाइवा

जानकारी के मुताबिक, दो युवक बाइक से जा रहे थे, वहीं दो युवक हाईवे पर रील बना रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार हाइवा (ट्रक) ने चारों को अपनी चपेट में लिया. बताया जा रहा है कि जिस हाइवा से यह दर्दनाक हादसा हुआ, वह नेशनल हाईवे 130 के निर्माण कार्य में लगी थी.

आक्रोशित लोगों ने जाम किया हाईवे

हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे को करीब 3 घंटे के लिए जाम कर दिया. इस बीच घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मृतक के परिजनों को आकस्मिक सहायता राशि देकर लोगों को शांत कराया. इसके साथ ही चारों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

Tags

chhattisgarhkorba accident newskorba hindi newsKorba Hindi SamacharKorba latest newsKorba News in HindiKorba PoliceLatest Korba News in Hindi
विज्ञापन