रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बुधवार को ऑटो रिक्शा हादसे का शिकार हो गया. जशपुर जिले में सवारी लेकर जा रहा ऑटो रिक्शा खाई में गिर गया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ये सभी लोग रिक्शे में सवार होकर शादी से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में ऑटो 50 फुट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ उस समय ऑटो रिक्शा में कुल 6 लोग सवार थे. पूरी घटना बुधवार दोपहर की है जब हादसे का शिकार होने वाला ऑटो 6 लोगों को लेकर सोनक्यारी से ग्राम करदना की ओर जा रहा था. इस दौरान करदना घाटी में ऑटो अपना नियंत्रण खो बैठा और 50 फुट गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल होने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.
आस-पास के लोगों की मानें तो ऑटो तेज रफ़्तार में आ रहा था जिस वजह से ये हसा हुआ. खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो को बाहर निकालने में मदद की और घायल लोगों को जल्द से जल्द जिला अस्पताल ले जाया गया. वहाँ इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इस हादसे का शिकार होने वाला व्यक्ति भी ऑटो चालाक था. घटना के समय वह ऑटो चला रहा था. जबकि मृतकों में उसकी पत्नी भी शामिल है.
1-:ऑटो चालक बुधनाथ राम ,पत्नी फूलमती बाई,
2- सेवंती बाई
4- बृहस्पति बाई
ये लोग हुए घायल
1-दिलेश्वर राम (8वर्ष)
2-निर्मल तिग्गा (57)
10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…