Chhattisgarh Former CM Ajit Jogi Death: जनता कांग्रेस के संस्थापक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को निधन हो गया. पूर्व सीएम को कुछ समय पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद राजधानी रायपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रायपुर. जनता कांग्रेस के संस्थापक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को निधन हो गया. पूर्व सीएम को कुछ समय पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद राजधानी रायपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी है. वहीं खबर सुनकर अजीत जोगी के घर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.
अमित जोगी ने ट्वीट में कहा ” 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है. माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए, गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया.
२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया। pic.twitter.com/RPPqYuZ0YS
— 𝐀𝐦𝐢𝐭 𝐀𝐣𝐢𝐭 𝐉𝐨𝐠𝐢 (@AmitJogi) May 29, 2020