रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राज्य में दो नए जिलों के गठन को मंजूरी दी. इसके साथ ही राज्य में अब जिलों की कुल संख्या बढ़कर 33 हो गई है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने शुक्रवार को दो नए जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती के गठन को मंजूरी दी. जिलों के शुभारंभ के दौरान स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री बघेल का भव्य स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि सीएम बघेल के करीब 4 साल के शासनकाल में राज्य में 6 नए जिलों, 85 नई तहसीलें, कई अनुविभाग और उप तहसीलों का गठन हुआ है।
छत्तीसगढ़ के सरकार ने इससे पहले इसी महीने तीन नए जिले और बनाए थे. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर प्रदेश का 32वां और सक्ती प्रदेश का 33वां जिला मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री बघेल इन जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आवरण भी करेंगे. इससे पहले भूपेश बघेल की सरकार ने 2 सितंबर को ‘मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी’ जिला बनाया, वहीं ‘सारंगढ़-बिलाईगढ़’ और ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ जिला 3 सितंबर को गठित की. इन नए जिलों के बनने से इन इलाकों का विकास होने की उम्मीद की जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को ‘मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’ जिले के गठन की. मुख्यमंत्री आब इन दोनों ही नए जिलों में रोड शो भी करेंगे. इनके अलावा मुख्यमंत्री इन जिलों के लिए करीब 354 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सक्ती जिला बिलासपुर संभाग में आएगा. इस जिले में पांच तहसीलें और 465 गांव होंगे. इसमें से 2 वीरान गांव हैं. सक्ती जिले में 319 ग्राम पंचायतें और 6 नगरीय निकाय हैं. सक्ती जिले में चंद्रपुर का चंद्रहासिनी माता मंदिर, अड़भार का अष्टभुजी माता मंदिर, दमऊदरहा, रेनखोल जैसे पर्यटन स्थल हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…