रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक महिला टीचर प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाने के लिए नदी पार करके धौरपुर के प्राथमिक स्कूल पहुंचती हैं. बच्चों को शिक्षा देने के लिए हर रोज नदीं पार करके स्कूल पहुंचती हैं. वहीं महिला टीचर का एक वीडियो सामने आया है. वहीं महिला टीचर के इस वीडियो को देखने के […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक महिला टीचर प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाने के लिए नदी पार करके धौरपुर के प्राथमिक स्कूल पहुंचती हैं. बच्चों को शिक्षा देने के लिए हर रोज नदीं पार करके स्कूल पहुंचती हैं. वहीं महिला टीचर का एक वीडियो सामने आया है. वहीं महिला टीचर के इस वीडियो को देखने के बाद बलरामपुर के कलेक्टर भी खूब तारीफ कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला शिक्षिका का नाम कर्मिला टोप्पो है. बता दें कि बलरामपुर जिले के झींगों गांव की रहने वाली कर्मिला टोप्पो की पोस्टिंग वाड्रफनगर विकासखंड के गुरमुटी गांव के धौरपुर प्राथमिक स्कूल में है. बताया जा रहा है कि नदियों और जंगलों के बीच यह स्कूल स्थित है और यहां आदिवासी मोहल्ला है. जानकारी के मुताबिक यहां तक पहुंचने में दो बड़ी नदियों को पार करनी पड़ती है।
#WATCH छत्तीसगढ़: बलरामपुर में एक महिला शिक्षक प्रतिदिन नदी पार करके बच्चों को पढ़ाने धौरपुर के प्राथमिक स्कूल जाती हैं।
कर्मिला टोप्पो ने बताया, "यहां मेरे रास्ते में 2 नदी पड़ती हैं जिन्हें पार करके मैं आती हूं। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। बच्चों के भविष्य के लिए मैं… pic.twitter.com/357Ain1wN1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2023
इस संबंध में कर्मिला टोप्पो ने बताया कि दो नदी पार करके मैं धौरपुर के प्राथमिक स्कूल आती हूं. यहां आने के लिए कोई रास्ता नहीं है. बच्चों के भविष्य के लिए मैं प्रतिदिन धौरपुर के प्राथमिक स्कूल आती हूं. वहीं महिला शिक्षिका कर्मिला टोप्पो के जज्बे को देखते हुए बलरामपुर कलेक्टर ने भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि शिक्षिका कर्मिला टोप्पो अपना काम बहुत निष्ठा से कर रही हैं और ऐसे काम की अपेक्षा मैं अन्य शिक्षकों से भी रखूंगा।
ये भी पढ़ें :-
कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव
नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग