September 8, 2024
  • होम
  • छत्तीसगढ़: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को लेकर तैनात जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. आज फिर पुलिस ने बीजापुर में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है. बीजापुर के मिरतुर थाना इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. वहीं मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. आज यानी 25 मई को जप्पेमरका और कमकानार का जंगल अचानक गोलियों की आवाज से गूंज उठा है. इस गोलीबारी में दो नक्सली ढेर हो गए. मारे गए नक्सलियों के शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

पुलिस ने मौके से हथियार, माओवादी वर्दी, दवाइयां, वायरलेस सेट, कठपुतली, प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री और नक्सल साहित्य बरामद किए हैं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके में फिलहाल सर्चिंग जारी है.

तैनात जवानों को मिल रही है सफलता

आपको बता दें कि 26 मई को नक्सलियों ने दक्षिण बस्तर बंद का आह्वान किया है. नक्सलियों द्वारा प्रेस नोट जारी कर सरकार पर नरसंहार का आरोप लगाया गया है. नक्सलियों का कहना है कि मुठभेड़ के विरोध में बंद फर्जी बुलाया गया है. इस ऑपरेशन से नक्सली एंटी नक्सल बौखलाए हुए हैं. बीजापुर में सुरक्षा बलों की टीम ने 10 मई को भी बड़ी सफलता हासिल की थी. इस मुठभेड़ में 12 माओवादी मार गए थे. 14 मई को भी बीजापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. इस ऑपरेशन में महिला समेत 30 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया था.

यह भी पढ़े-

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन