रायपुर: छत्तीसगढ़ को नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुआ, जिसमें 40 नक्सलियों मारे गए, इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है.
रायपुर/नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 30 नक्सलियों को मार गिराया है. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों से भारी मात्रा में AK-47, एसएलआर समेत कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोपहर करीब 1 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की खबर है.
वहीं इस सबंध में बस्तर क्षेत्र के आईजी ने कहा कि इस ऑपरेशन को नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा में थुलथुली गांव के जंगल में अंजाम दिया गया. इनकी सूचना मिलने पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षाबल की टीम भेजी गई थी, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड और एसटीएफ के जवान शामिल थे.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं जो नक्सली मुख्यधारा में से वापस आना चाहते हैं, उन्हें ऑपरेशन के तहत वापस आने का मौका भी दिया जा रहा है. इसके बाद भी जो नक्सलवाद का रास्ता नहीं छोड़ रहे हैं, उनका खात्मा भी किया जा रहा है.
भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां