Advertisement

छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन, 30 नक्सली ढेर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

रायपुर: छत्तीसगढ़ को नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुआ, जिसमें 40 नक्सलियों मारे गए, इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन, 30 नक्सली ढेर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद
  • October 4, 2024 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

रायपुर/नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 30 नक्सलियों को मार गिराया है. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों से भारी मात्रा में AK-47, एसएलआर समेत कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने क्या बताया

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोपहर करीब 1 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की खबर है.

डीआरजी चला रही है ऑपरेशन

वहीं इस सबंध में बस्तर क्षेत्र के आईजी ने कहा कि इस ऑपरेशन को नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा में थुलथुली गांव के जंगल में अंजाम दिया गया. इनकी सूचना मिलने पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षाबल की टीम भेजी गई थी, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड और एसटीएफ के जवान शामिल थे.

इस साल अब तक 189 नक्सली ढेर हुए

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं  जो नक्सली मुख्यधारा में से वापस आना चाहते हैं, उन्हें ऑपरेशन के तहत वापस आने का मौका भी दिया जा रहा है. इसके बाद भी जो नक्सलवाद का रास्ता नहीं छोड़ रहे हैं, उनका खात्मा भी किया जा रहा है.

जवानों के हौसले को नमन- सीएम

इस मामले को लेकर सीएम साय की प्रतिक्रिया सामने आया है, उन्होंने कहा है कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है जो सराहनीय है. उनके हौसले को नमन करता हूं. नक्सलवाद के खिलाफ शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है. प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा करना ही हमारा लक्ष्य है.

भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां

Advertisement