Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh elections: छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान IED ब्लास्ट में घायल

Chhattisgarh elections: छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान IED ब्लास्ट में घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में IED ब्लास्ट में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. इस बता की जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू हो चुकी है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों […]

Advertisement
Chhattisgarh elections: छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान IED ब्लास्ट में घायल
  • November 7, 2023 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में IED ब्लास्ट में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. इस बता की जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू हो चुकी है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से वोटिंग के लिए अपील की।

गृह मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त करने के लिए किसानों, युवाओं, गरीबों और जनजातीय समाज के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

20 सीटों पर शुरू हुआ मतदान

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 223 उम्मीदवार मैदान में है जिनमें से 25 महिलाएं हैं. वहीं पहले चरण में राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें 9 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा इस चरण में 69 थर्ड जेंडर भी मतदान करने वाले हैं. पहले चरण में 5,304 मतदान केंद्र हैं जिनमें 25 हजार से अधिक चुनान कर्मचारी मौजूद है. बता दें कि 5,304 मतदान केंद्रों में से 2,431 में वेब कास्टिंग सुविधा है. वहीं छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement