Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh Elections Results 2018: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आंधी, मुख्यमंत्री पद की रेस में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, चरणदास महंत आगे

Chhattisgarh Elections Results 2018: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आंधी, मुख्यमंत्री पद की रेस में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, चरणदास महंत आगे

Chhattisgarh Elections Results 2018: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ करते हुए 90 में से 64 सीट पर जीत हासिल की. 2013 में 50 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार 16 सीटों पर सिमट गई. अब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर बहस छिड़ गई है. फिलहाल सबसे आगे नाम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत का नाम सबसे आगे चल रहा है.

Advertisement
chief minister candidates in chhatiisgarh, Tamradhwaj Sahu, Chandradas Mahant, Bhupesh Baghel and T.S. Singh Deo, Chhattisgarh election 2018 results, CG election 2018 results, Chhattisgarh election results 2018, CG election results 2018 Latest News, Chhattisgarh election 2018 results LIVE, Chhattisgarh election 2018 Winners, CG election results 2018 Winners List, BJP, Congress, BSP, Janta Congress CG, Raman Singh, Ajit Jogi, Bhupesh Baghel, PM Narendra Modi
  • December 11, 2018 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के तूफान में बीजेपी का कमल उड़ गया. 15 साल बाद राज्य की सत्ता में कांग्रेस ने धमाकेदार वापसी की. 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 64 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. जबकि बीजेपी महज 16 सीटों पर सिमटकर रह गई. हैरानी की बात है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 50 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 38 ही सीट मिली थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस ने दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल किया. मुख्यमंत्री रमन सिंह की हालत भी पतली नजर आई और रुझानों में वह भी अपनी सीट पर आगे-पीछे होते रहे.

लेकिन अब सवाल उठता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आलाकमान किसे मुख्यमंत्री घोषित करेगा? फिलहाल रेस में दो नाम आगे चल रहे हैं भूपेश बघेल, जो प्रदेश पार्टी अध्यक्ष हैं और दूसरे नेता प्रतिपक्ष त्रिभुवनेश्वर सिंह देव (टीएस सिंह देव). आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव.

भूपेश बघेल: भूपेश बघेल ओबीसी वर्ग से आते हैं. वह मध्य प्रदेश के विभाजन से पहले दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री थे. एमपी का साल 2000 में विभाजन हुआ था. उन्होंने कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के लिए पूरा राज्य पैदल घूमा था. अपने तीखे तेवरों से उन्होंने छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स में अपने लिए अलग मुकाम बनाया है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की जनसंख्या का करीब 26 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी वर्ग का है.

टीएस सिंह देव: त्रिभुवेश्वर सिंह देव ठाकुर परिवार से हैं और उनका संबंध सरगुजा स्टेट के शाही परिवार से भी है. वह छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक भी हैं. राज्य में वह कांग्रेस का जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने इस बार अंबिकापुर से चुनाव लड़ा था. वे अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार अनुराग सिंह देव से 20,664 वोटों से आगे चल रहे हैं.

ये दावेदार भी रेस में:

चरणदास महंत: इन्हें भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना जा रहा है. वह साल 1993 से लेकर 1998 तक दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इसके बाद मनमोहन सिंह सरकार में भी राज्य मंत्री रहे. महंत काफी शिक्षित लोगों में शुमार किए जाते हैं. तीन बार वह कोरबा से लोकसभा सांसद रहे हैं. 2008 में उन्हें पीसीसी चीफ बनाया गया था.

ताम्रध्वज साहू: 69 साल के साहू कृषि से जुड़े रहे हैं. फिलहाल दुर्ग से सांसद साहू 2000 से 2003 तक अजीत जोगी की सरकार में मंत्री थे. वह कोयला और इस्पात की संसदीय स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर भी हैं. साहू समुदाय के चीफ भी रहे हैं, जिसकी संख्या छत्तीसगढ़ के ओबीसी वर्ग में सबसे ज्यादा है. उन्हें राहुल गांधी का करीबी भी माना जाता है.

Chhattisgarh Elections Result 2018: कांग्रेस की सुनामी में ढहा बीजेपी का किला, छत्तीसगढ़ में दो-तिहाई बहुमत से जीती राहुल गांधी की पार्टी

Chhattisgarh Raman Singh BJP Defeat Five Big Reasons: ये हैं छत्तीसगढ़ में बीजेपी की रमन सिंह सरकार की हार के पांच बड़े कारण

Tags

Advertisement