Chhattisgarh Election: चुनाव के बीच 33 हजार लीटर शराब जब्त, सरकारी दुकानों में भी हो रही चेकिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने पिछले एक महीने में 33 हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी है. इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में शराब की हेरा-फेरी की जा रही थी जिस […]

Advertisement
Chhattisgarh Election: चुनाव के बीच 33 हजार लीटर शराब जब्त, सरकारी दुकानों में भी हो रही चेकिंग

Deonandan Mandal

  • November 16, 2023 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने पिछले एक महीने में 33 हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी है. इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में शराब की हेरा-फेरी की जा रही थी जिस पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है।

जब्त किए गए सामान की कीमत तीन करोड़ से अधिक

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के चलते शराब के अवैध निर्माण, विक्रय, वितरण, संग्रहण एवं परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग का जांच-पड़ताल जारी है. आदर्श आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग ने अब तक 2,07,250 किलो ग्राम महुआ लाहन, 33,084 लीटर शराब, 5 किलो गांजा और 63 वाहन जब्त किए गए हैं जिसका बाजार मूल्य तीन करोड़ से अधिक है।

आबकारी विभाग के विशेष सचिव सह आयुक्त ने क्या कहा?

इस संबंध में विशेष सचिव सह आयुक्त आबकारी महादेव कावरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के निर्वाचन को देखते हुए आबकारी केन्द्रों को सीलबंद करने एवं अपने प्रभाव क्षेत्र में मादक पदार्थों के विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सीमावर्ती राज्यों की निकटवर्ती मदिरा दुकानों को भी जिलों द्वारा शुष्क अवधि घोषित करने के कार्रवाई की गई है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement