Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईएएस अधिकारी के यहाँ रेड पड़ी है. छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई के बीच आईएएस अफसर और चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के सीईओ समीर विश्वनोई सहित तीन कोयला व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है, फ़िलहाल इन्हें ईडी ने रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया है, कोर्ट में ही अब इनकी हिरासत पर फैसला होगा. ईडी ने कोर्ट को बताया कि आईएएस समीर विश्नोई के घर से 4 किलो सोना, 20 कैरेट हीरा और 47 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. बरामद किए गए सोने की कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है, फ़िलहाल इन्हें हिरासत में लिया गया है, इस बीच समीर को आठ दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है, आज इनकी कोर्ट में पेशी भी की है.

कोयला व्यापारी फरार

इससे पहले आईएएस समीर विश्नोई समेत दोनों व्यापारियों को आंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था, दरअसल, ईडी ने तीनों को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था, बता दें, कोयला व्यापारियों में सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल शामिल हैं. वहीं सूर्यकांता तिवारी इस समय फरार बताया जा रहा है, फिलहाल तीनों को गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है, वहीं दूसरी ओर समीर विश्नोई की पत्नी ने हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है. उनकी पत्नी ने सीएम को दिए पत्र में ईडी पर आरोप लगाया है कि वो गलत तरीके से काम कर रही है. समीर की पत्नी का कहना है कि ईडी के अफसर जबरदस्ती उनके घर में घुस आए और पूछने पर डराने धमकाने लगे, उन्होंने दबाव बनाकर दस्तावेज पर साइन कराए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईडी अफसरों ने उन्हें फंसाने की धमकी दी.

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Tags

chhattisgarh crimechhattisgarh ed raidChhattisgarh Hindi Samachar">chhattisgarh newsChhattisgarh News in Hindiias jp mauryaias ranu sahuias sameer vishnoiLatest Chhattisgarh News in Hindiraigarh collector
विज्ञापन