Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत करेंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के प्रवास पर जा रहे है. यहां वे आवास न्याय सम्मेलन में ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ करेंगे।

आज दोपहर 12 बजे सकरी पहुंचेंगे राहुल गांधी

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के सकरी पहुंचेंगे। इस दौरान सांसद गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ एवं ‘‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना‘‘ के 1,30,000 हितग्राहियों को 25-25 हज़ार रुपये की प्रथम किस्त की राशि का वितरण करेंगे।

इसके साथ ही ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना‘ के तहत 500 हितग्राहियों को 1-1 लाख रुपये की धन राशि का वितरण करेंगे। गांधी और बघेल सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 524.33 करोड़ रुपये की लागत वाले 185 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।

30 हजार हितग्राहियों को वितरित करेंगे आवास स्वीकृति पत्र

आवास न्याय सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल राज्य सरकार की ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ के तहत तीस हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा हितग्राहियों के खाते में योजना की प्रथम किस्‍त की राशि का अंतरण करेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के छूटे हुए 1 लाख हितग्राहियों को 25 लाख रुपये की प्रथम किस्‍त की राशि का वितरण करेंगे।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

chhattisgarhChhattisgarh Rural Housing Justice SchemeChief Minister Construction Workers Housing Assistance SchemeRahul GandhiRural Housing Justice Schemeछत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजनामुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना
विज्ञापन