रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र के बाद आज कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. इस घोषणा पत्र में कई महत्वपूर्ण ऐलान किया जा सकते हैं. रायपुर समेत प्रदेश के पांचों संभागों में पांच नवंबर को कांग्रेस के घोषणा पत्र एक साथ जारी किया जाएगा. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज […]
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र के बाद आज कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. इस घोषणा पत्र में कई महत्वपूर्ण ऐलान किया जा सकते हैं. रायपुर समेत प्रदेश के पांचों संभागों में पांच नवंबर को कांग्रेस के घोषणा पत्र एक साथ जारी किया जाएगा. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज दोपहर दो बजे रायपुर में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगी।
वहीं सभी संभाग मुख्यालयों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जारी करेंगे। इसके तहत कुमारी सेलजा रायपुर, सीएम भूपेश बघेल राजनांदगाव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर, उप मुख्यमंत्री सिंहदेव सरगुजा, वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत बिलासपुर, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो अकबर कवर्धा और ताम्रध्वज साहू दुर्ग से घोषणा पत्र जारी करेंगे।
1. सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी महिला के बैंक खाते में दी जाएगी।
2. प्रति माह 200 यूनिट बिजली फ्री।
3. सक्षम योजना और महिला स्व सहायता समूहों के तहत लिए गए ऋण माफ।
4. आगामी सालों में सात सौ नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना।
5. राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करेंगे।
6. सड़क दुर्घटना और अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इलाज फ्री।
7 . लघु वनोपज की एमएसपी पर हर साल मिलेंगे अतिरिक्त दस रुपए।
8 . प्रति एकड़ बीस क्विंटल धान की खरीदी।
9 . किसानों का कर्ज माफ।
10. 17 लाख परिवारों को मिलेगा आवास।
11 . जाति जनगणना।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन