दुर्ग. आज के ज़माने में सोशल मीडिया के आने के बाद जहाँ खबरें तेज़ी से फैलती हैं तो वहीं, अफवाहें भी बहुत तेज़ी से फैलती हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी की अफवाह काफी तेज़ी से फ़ैल रही है, भिलाई के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में बस्ती के लोगों ने […]
दुर्ग. आज के ज़माने में सोशल मीडिया के आने के बाद जहाँ खबरें तेज़ी से फैलती हैं तो वहीं, अफवाहें भी बहुत तेज़ी से फैलती हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी की अफवाह काफी तेज़ी से फ़ैल रही है, भिलाई के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में बस्ती के लोगों ने 3 साधुओं को खूब पीटा. भिलाई 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में 3 साधुओं को स्थानीय लोगों के साधुओं की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बहरहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले में 25-30 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बस्ती के लोगों ने इन साधुओं को घेर रखा था और तीनों साधुओं की लात, घुसे और हाथों से जमकर धून रहे हैं. ऐसे में, पुलिस साधुओं को बचाने के लिए पहुंची, लेकिन भीड़ ने पुलिस को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी इस लड़ाई में घसीटने लगी. इस लड़ाई में पुलिस पर भी थोड़े घुसे ओढे, लेकिन किसी तरह साधुओं को बचाकर पुलिस थाने ले आई. फ़िलहाल, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ भी कर रही है.
इस मामले में दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि बच्चा चोरी के शक पर चरोदा बस्ती इलाके में 3 साधुओं को पकड़ा गया है और उनकी पिटाई की जा रही है, फिर इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और साधुओं को बचाया. पुलिस ने बताया कि जिन साधुओं को मारा जा रहा था वो राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं.
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद