रायपुर: छत्तीसगढ़ के जैतखाम में तोड़फोड़ के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पवित्र अमर गुफा में रात करीब 3 बजे पूज्य जैत खाम को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मामले में कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएगी. वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने डीजीपी को तलब किया है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार को तोड़फोड़ के मामले में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया. दशहरा मैदान में लोगों ने एक जुट होकर विरोध किया. हालांकि इस बात की जनकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
दरअसल सतनामी समाज के प्रदर्शनकारी एक जुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए और इस दौरान कलेक्टर कार्यालय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर सहित खड़ी गाड़ियों को प्रदर्शनकारीयों ने आग के हवाले कर दिया. वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस की हालत खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक तीन हजार से अधिक की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद है. वहीं कर्मचारियों को कलेक्टर कार्यालय के पीछे के रास्ते से सुरक्षित निकला गया है.
Also read…..
सोनाक्षी सिन्हा जल्द बनेंगी जहीर इकबाल की दुल्हनियां, जानें यहां कौन-कौन से गेस्ट होंगे शामिल
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…