रायपुर: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को राज्य सरकार हेलीकॉप्टर सवारी कराएगी. इस राइड में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं का नाम लिस्ट में आया है।
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों का आसमान में उड़ने का सपना सफल होगा. 8 अक्टूबर (शनिवार) को बच्चों का हेलीकॉप्टर राइड शुरू होने वाली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद अब इसके तैयारी हो गई है. आज से ही हेलीकॉप्टर राइड करते हुए बच्चे दिखाई देंगे. इसकी शुरुआत रायपुर जिले से होगी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज की है. हेलीकॉप्टर राइड में कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 छात्र शामिल है।
राज्य सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आज से टॉपर बच्चों को आसमान में उड़ान भरेंगे. हेलीकॉप्टर में 7 सीटें होने की वजह से एक बार में 7 विद्यार्थी ही सैर कराया जाएगा. इसके मुताबिक 125 छात्रों को सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर 18 बार उड़ान भरेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मई को प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि मैं कब हेलीकॉप्टर में बैठूंगी. मुख्यमंत्री ने इस पर जवाव दिया था कि जब तुम 12वीं कक्षा में टॉप करोगी, तब तुमको हेलीकॉप्टर में जरूर बैठाएंगे. उस समय स्मृति की जिद पर मुख्यमंत्री बघेल ने उसकी जिद को पूरी करते हुए न सिर्फ उसे, बल्कि कई विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई थी।
Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के बीच की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल…
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…