Chhattisgarh Blast: छत्तीसगढ़, Chhattisgarh Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी (IED) ब्लास्ट में सुरक्षा बालों के चार जवान घायल पाए गए हैं. फ़िलहाल, घायल जवानों का छत्तीसगढ़ के जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार चल रहा है. घायल सभी जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 153 वीं बटालियन का हिस्सा […]
छत्तीसगढ़, Chhattisgarh Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी (IED) ब्लास्ट में सुरक्षा बालों के चार जवान घायल पाए गए हैं. फ़िलहाल, घायल जवानों का छत्तीसगढ़ के जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार चल रहा है. घायल सभी जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 153 वीं बटालियन का हिस्सा हैं. यह जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे तभी टी-पॉइंट से 100 मीटर अंदर जंगल में यह ब्लास्ट हुआ.
बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के चार जवान घायल पाए गए हैं. फिलहाल घायल जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इस मामले पर पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज ने बताया कि यह घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र के मुर्किनार रोड पर प्रातः करीब तीन बजे हुई. घटना के वक्त सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन क्षेत्र में एक अभियान चला रही थी.
उन्होंने आगे बताया कि चिन्नाकोदेपाल शिविर से अभियान शुरू कर इस गश्ती दल ने मुर्किनार रोड से लगे जंगलों को घेर लिया था, उसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें जवान जख्मी हो गए.