रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को अपना इस्तीफा भेजा है। साय तीन बार लोकसभा सांसद, दो बार राज्यसभा सांसद, तीन बार विधायक रहने के साथ ही वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी थे। उनके पार्टी छोड़ने से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने इस्तीफा देने वाले पत्र में लिखा है कि बीजेपी की स्थापना से अब तक पार्टी द्वारा मुझे जितनी भी जिम्मेदारी दी गई, उसे मैंने पूरे समर्पण और कर्तव्य परायणता के साथ निभाया है। मुझे विभिन्न महत्वपूर्ण पद और उत्तरदायित्व देने के लिए मैं पार्टी का आभार प्रकट करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ सालों में बीजेपी में मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया, मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए, जिससे मेरी गरिमा को ठेस पहुंची। मैं इस वक्त काफी आहत महसूस कर रहा हूं। बहुत गहराई से विचार करने के बाद मैंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
साल 1977 में नंद कुमार साय ने बीजेपी के टिकट पर विधानसभा लड़ा और जीत हासिल की। वे अविभाजित मध्य प्रदेश में 3 बार विधायक, 3 बार लोकसभा सांसद और 2 बार राज्यसभा सांसद रहे। इसके साथ 1997 से 2000 के बीच तीन साल के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रहे। जब साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। वर्तमान में नंद कुमार साय प्रदेश संगठन महामंत्री के पद पर थे।
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…