रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला पिरदा में बारूद फैक्ट्री में आज अचानक ब्लास्ट हुआ है. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि धमाके में करीब 6 लोगों के घायल हुए है, जबकि एक की मौत हुई है. वहीं सूत्रों के अनुसार इस घटना में कई लोगों […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला पिरदा में बारूद फैक्ट्री में आज अचानक ब्लास्ट हुआ है. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि धमाके में करीब 6 लोगों के घायल हुए है, जबकि एक की मौत हुई है. वहीं सूत्रों के अनुसार इस घटना में कई लोगों के मरने की भी आशंका है.
यह घटना शनिवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बारूद फैक्ट्री में धमाका होने के बाद वहां मलबा इकट्ठा हो गया है, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन पहुंच चुका है. ब्लास्ट के बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पोस्ट में लिखा कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर है. बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जिसकी सतत निगरानी की जा रही है.
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 25, 2024
यह भी पढ़े-
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर