नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश और मिजोरम में भी एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान किया जाना तय किया गया है. सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से बीजेपी की सरकार है. डॉक्टर रमन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. इस बार भी यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में डॉक्टर रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी ने यहां 49 सीटों पर कब्जा जमाते हुए सरकार बनाई थी. उस साल कांग्रेस को 39 सीटें मिली थीं. एक सीट पर बसपा के प्रत्याशी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने यहां जीत दर्ज की थी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि सभी बूथों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ-साथ इस बार सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी. सभी बूथों पर VVPAT मशीनें भी लगाई जाएंगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू कर दी गई है. मध्य प्रदेश में फर्जी वोटर आईडी कार्ड की खबरों पर ओपी रावत ने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई भी शिकायत आयोग को नहीं मिली है. भविष्य में अगर शिकायत मिलती है तो चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करेगा. आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…