रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पति के साथ घायल मुर्गा को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई. वहां महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने मुर्गे को रात में चोरी करने के बाद उसे मारने की तैयारी कर रहा था. इस शिकायत पर पुलिस भी दंग रह गया. महिला ने पड़ोसी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. पुलिस महिला की शिकायत पर उसकी जांच कर रही है, इस मामले पर अभी केस दर्ज नहीं किया गया है. यह घटना रतनपुर थाना इलाके का है।
दरअसल, सिल्दहा के रहने वाली जानकी बाई बिंझवार ने पुलिस को बताया कि वह देसी मुर्गा का पालन करती है. उसके घर में बहुत सारे मुर्गे हैं जो इधर-उधर टहलते रहते हैं. महिला के अनुसार एक मुर्गे को पड़ोसी ने चोरी कर उसे पूरी तरह घायल कर दिया है. ये शिकायत लेकर महिला अपने पति मालिक राम के साथ थाने पहुंची था. उन्होंने पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. महिला का कहना है कि पड़ोसी ने मुर्गे का पंख काटकर पूरी तरह घायल कर दिया है।
महिला जानकी बाई ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी बुगल और दुर्गा ने मिलकर मुर्गे को पकड़ लिया और उसे मारने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान महिला ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया और तुरंत दौड़ते हुए उनके पास पहुंची. इसके बाद महिला ने मुर्गे को उनके हाथ से छीन लिया और उसे लेकर वापस अपने घर आ गई, जिससे मुर्गा पूरी तरह घायल हो गया है. महिला जानकी बाई ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने इसी तरह मुर्गा चोरी किया था. इस मामले को लेकर पड़ोसियों से विवाद भी हुआ था. तब उनके साथ गाली-गलौज करने के अलावा मारने की भी धमकी दी गई थी।
इस संबंध में रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने कहा कि महिला अपने पति के साथ घायल मुर्गे को लेकर थाने आई थी. महिला की शिकायत को लेकर उसे समझाया गया है. मुर्गे को मारने वाले आरोपी की जांच की जा रही है।
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…